अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। प्रेमनगर के पुलिया नंबर नौ निवासी युवक की कुएं में गिर जाने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है शनिवार रात वह परिवार के साथ सोया हुआ था। सुबह बिस्तर पर नहीं मिलने पर उसकी तलाश की गई। पड़ोस में बने कुएं से युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिया नंबर नौ निवासी आनंद अहिरवार (23) पिता अजुद्दी प्रसाद प्राइवेट काम करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वह अकेले पिता के साथ रहता था। मां एवं भाई की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि शनिवार रात आनंद शराब के नशे में घर लौटकर आया था। उसके बाद खाना खाकर वह अपने बिस्तर पर सोने चला गया। सुबह वह बिस्तर पर नहीं दिखा। परिजनों के तलाशने पर वह पड़ोस में बने कुएं में गिरा मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में प्रेमनगर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आनंद सिंह के मुताबिक पूछताछ में मालूम चला कि आनंद शराब पीने का आदी था। उसकी किसी से रंजिश की बात मालूम नहीं चली। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।