सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी-ग्वालियर हाइवे पर सोमवार सुबह चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोकने की कोशिश के दौरान ट्रक चालक जीएसटी टीम के सिपाही को रौंदते हुए भाग निकला। घायल सिपाही की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
थाना सीपरी बाजार के अंबाबाय के पास जीएसटी टीम सोमवार सुबह सचल दल (चतुर्थ) प्रभारी विनोद मित्रा की अगुवाई में चेकिंग कर रही थी। टीम के साथ सीटीओ जितेंद्र पाल, चालक विजय प्रताप सिंह समेत सिपाही छोटेलाल (43) निवासी घनश्यामपुरा थाना गोपीगंज भदोही भी था।
इसी दौरान ग्वालियर की ओर से एक ट्रक आता नजर आया। सिपाही छोटेलाल ने डिवाइडर पर चढ़कर उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका। तेज रफ्तार में ट्रक सिपाही छोटेलाल को रौंदते हुए भाग निकला।
हादसे में छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान हाल में टीम के सदस्य उसे लेकर तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीएसटी टीम ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
सिपाही छोटेलाल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। एसपी (सिटी) ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।