प्रथमा यूपी बैंक अब अपने स्थान पर हो रही संचालित नए भवन में आज से सुचारू….
झाँसी के पूँछ कस्बा में क्षेत्रीय लोगो की मांग के अनुरूप कस्बे के समीपस्त ग्राम सिकन्दरा में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक अपने चिन्हित स्थान माता राजदुलारी इंटर कॉलेज के पास बने भवन में शिफ्ट हो गई है। जहाँ पर मंगलवार से बैंकिंग कार्य जारी रहा, बताते चले कि कस्बा क्षेत्र में बैंक की सिर्फ एक शाखा होने के कारण स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों द्वारा एक और बैंक की मांग की जा रही थी। जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम सिकंदरा में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक खुलना प्रस्तावित हुई। जिसके स्थान के लिए आवेदन भी लिए गए थे। आवेदनों के बाद चिह्नित भूमि पर बैंक कार्यालय बैंक तैयार हो गया है। जबकि इसके पूर्व में धीरज रोड स्टेशन के समीप एक दुकान में बैंक का अस्थाई संचलन हुआ। जिसमें उपभोक्ताओं के नए खाते भी खोले गए, एफ़डी बनाई गई। वही स्थाई शाखा न होने के कारण उपभोक्ताओं को केसीसी आदि का लाभ प्राप्त नही हो पा रहा था। जिसके संबंध में शाखा प्रबन्धक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि 1 जनबरी से बैंक में बैंक संबंधी सभी बैंकिंग कार्यो को गति प्रदान की जाएगी।