Spread the love


चित्रकूट। चलती ट्रेन और बाइक सवारों से मोबाइल छीनने वाले तीन टप्पेबाजों को पुलिस ने दबोच लिया है। इनके कब्जे से 13 मोबाइल, तमंचा व बाइक बरामद हुई है। तीनों फतेहपुर जिले के निवासी हैं।

अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि कई महीने से मोबाइल छीनने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी मामले में सरधुआ थाना क्षेत्र के अर्की निवासी राहुल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजापुर बाईपास के पास बाइक सवारों ने उसका राह चलते मोबाइल छीन लिया है। इस पर थाना प्रभारी मनोज कुमार व एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ सुरागकशी की।

रविवार की शाम को पुलिस टीम ने महेवा घाट की ओर से एक बाइक में तीन युवक के आते देख संदेह के आधार पर पकड़ा। पुलिस को देख जब सब भागने लगे तो पुलिस टीम ने दौड़ाकर इन्हें पकड़ा।

अपर एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में खखरेरू फतेहपुर निवासी निर्भय सिंह उर्फ मोंटी, संगम लाल निषाद व जीत उर्फ रोहित सिंह के कब्जे से बिना कागजात की बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस व 13 चोरी के मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह ट्रेन व बाइक में चलते राहगीरों से मोबाइल छीनकर बेचते थे। इनके खिलाफ पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि फतेहपुर के अलावा कौशांबी, चित्रकूट व बांदा में भी इन्होंने इस तरह की छिनैती की है। इस गंैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

इनसेट

मोबाइल की दुकान में थी सेटिंग

पकड़े गए तीनों टप्पेबाजों ने बताया कि छीने गए मोबाइल को खोलकर वह सब इसका एमआई नंबर व अन्य निशान मिटा देते थे। इसके लिए खखरेरू में ही एक उनके सहयोगी की मोबाइल की दुकान है। वहीं पर इसे बेच भी देते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस दुकानदार को भी पकड़ा जाएगा। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *