खोही (चित्रकूट)। मध्यप्रदेश के वन विभाग के बरौंधा बीट के केल्हौरा पपरागर जंगल में बकरी चरा रहे युवक पर भालू ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर अन्य चरवाहे पहुंचे तो भालू जंगल की ओर भाग गया। इससे युवक की जान बच सकी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
केल्हौरा गांव निवासी राकेश यादव सोमवार की सुबह वन विभाग के बरौंधा बीट के केल्हौरा पपरागर जंगल में बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसने जान बचाने के लिए आवाज लगाई तो आसपास बकरियां चरा रहे चरवाहे आ गए। इससे भालू भाग गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दूसरे चरवाहे सुनील यादव ने बताया कि दो महीने पहले भी भालू ने चरवाहे राकेश पर हमला कर दिया था। शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे तो भीड़ देखकर भालू भाग निकला।