Spread the love


अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। क्रशर पर काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मजदूर रात में देर से सोया था, जबकि सुबह वह बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। मेडिकल लाने पर यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों के मना करने की वजह से बुधवार को उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

बिहार के वैशाली जिले के बिदूपुर कस्बे में रहने वाला अखिलेश दास दो साल पहले यहां आया था। वह ओरछा के प्रतापपुरा में स्थित एक क्रशर पर काम करने लगा था। मंगलवार की रात वह नशे में था और रात तकरीबन एक बजे तक पत्नी से फोन पर बात करता रहा। सुबह काम पर आए साथी मजदूरों को वह बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। उसे आनन-फानन मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथी मजदूर विजय और संजीव ने सीढि़यों से गिरकर अखिलेश की मौत होने की आशंका जताई।

वहीं, मेडिकल चौकी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन, परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम रोक दिया। उनका कहना है कि उनके झांसी पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाए। परिवार के लोग बिहार से रवाना हो चुके हैं और देर रात झांसी पहुंच जाएंगे। इसके बाद बृहस्पतिवार को उसका पोस्टमार्टम होगा। बता दें कि मृतक की एक बेटी और दो बेटे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *