अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बबीना थाना इलाके में पत्नी से हुए विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक शराब पीकर घर पहुंचा था। विरोध करने पर उसका पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
बबीना के मोहल्ला आरा मशीन निवासी धनसिंह अहिरवार का बेटा किशोरी अहिरवार (40) मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था। मजदूरी से होने वाली कमाई वह अपना शराब का शौक पूरा करने पर खर्च कर देता था। सोमवार की रात भी वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। इसका उलाहना देने पर उसका पत्नी संगीता से विवाद हो गया था। इसके बाद वह घर से चला गया था और रात भर नहीं लौटा। अगले दिन भी उसका पता नहीं चला। मंगलवार की शाम पत्नी पास में ही स्थित अपने दूसरे घर में लकड़ी लेने पहुंची तो वहां किशोरी का शव फंदे पर लटका हुआ था। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दें कि मृतक किशोरी मूलरूप से दतिया जिले के ओरीना गांव के रहने वाला था। वह कई सालों से परिवार के साथ यहां आरा मशीन मोहल्ले में रह रहा था। उसके 16 साल का एक बेटा और 13 साल की बेटी है। हादसे के बाद से परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है।