Spread the love


जारी विकास कार्य भी पूरे करने पर है जोर

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। इस अवसर का साक्षी बनने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचेंगे। श्रद्धालु आसानी से अयोध्या पहुंच सकें, इसके लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा इसका शिड्यूल तय किया जा रहा है। इसके अलावा बगैर रुकावट ट्रेनों का संचालन हो, इसके लिए विकास कार्यों को पूरा करने पर भी जोर है।

दिसंबर और जनवरी माह की अलग-अलग तिथियों में रेल प्रशासन द्वारा लगभग 130 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा कई गाड़ियां बदले हुए मार्गों से भी चलाई जाएंगी। जगह-जगह हो रहे रीमॉडलिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। लेकिन, 22 जनवरी से पहले रेल यातायात को सुगम बना लिया जाएगा। दरअसल, 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद के दिनों में अयोध्या में देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन की विशेष ट्रेनें चलाने की भी तैयारी है। साथ ही अयोध्या व उसके आसपास के स्टेशनों तक के लिए जो पहले से ट्रेनें चल रहीं हैं, वह भी समय से पहुंचे, इसके लिए सभी जारी कार्य पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी के चलते झांसी से दतिया के बीच नवनिर्मित तीसरी लाइन की नॉन-इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसके बाद मुरैना-हेतमपुर के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग के काम को पूरा करने की तैयारी है।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का अभी शिड्यूल नहीं आया है। शिड्यूल आने पर निर्बाध रूप से ट्रेनें संचालित की जाएंगी। इसके अलावा रेलवे के विकास कार्य भी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं, ताकि ट्रेनों का सुगमता से पूरी संरक्षा के साथ आवागमन हो सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *