संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Wed, 20 Dec 2023 11:29 PM IST
झांसी। बजाज पावर प्लांट ललितपुर की एक यूनिट मरम्मत कार्य के चलते लगभग एक माह से बंद चल रही थी। अब इसको शुरू करा दिया गया है। जिससे 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। पावर प्लांट के जीएम संजय ओझा ने बताया कि प्लांट की 660-660 मेगावाट की तीन इकाइयों को पूरी क्षमता के साथ चलाकर 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। प्लांट में लगभग 15 दिन का कोयला स्टॉक में है। वहीं, पारीछा पावर प्लांट की 250 मेगावाट की यूनिट मरम्मत काम के चलते एक जनवरी तक बंद रहेगी। पारीछा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक एमके सचान के मुताबिक अभी मरम्मत में समय लग रहा है। एक जनवरी तक इसको शुरू कराया जाएगा। वर्तमान में मांग के अनुरूप अन्य यूनिटों से सप्लाई की जा रही है। संवाद