Spread the love


Due to fog bus rammed into Truck parked on highway two died in Jhansi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


झांसी में सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया होने की वजह से बागेश्वर धाम से लौट रही एक टूरिस्ट बस झांसी-कानपुर हाईवे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना में बस चालक ग्वालियर निवासी जितेंद्र (32) और ग्वालियर निवासी महिला राजेश्वरी पथिक (58) की मौत हो गई।

हादसे में ये लोग हुए घायल

हादसे में राजेश्वरी की बेटी विनीता (28), ग्वालियर निवासी कशिश शर्मा (40), उनके पति अमित शर्मा (45), बेटा यश शर्मा (17), कशिश की गुरु बहन महाराष्ट्र निवासी आरती गंगौती (47) और पप्पू महाराज (26), ग्वालियर निवासी सुनीता (40), राधा जादौन (66), दिनेश अग्रवाल (34), प्रेमिका भदौरिया (32), प्रियंका जादौन (29), रमा देवी (50), ग्वालियर के बानमोर निवासी राजेश गोले (48) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (47) घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *