पांच वर्षीय बालक बाइक की टक्कर से घायल ट्रामा सेंटर में किया गया भर्ती….
झांसी की मोठ कोतवाली क्षेत्र के जौंरा रोड पर बाइक की टक्कर से पांच बर्षीय मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां बालक का उपचार किया।
मोठ कोतवाली क्षेत्र के जौंरा रोड पर भारत संचार के BSNL दूर संचार विभाग के पास झुग्गी बनाकर रह रहे फाइबर की टंकी बेचने वाले परिवार का बच्चा रोड पार कर रहा था। इसी दौरान बाइक से जा रहे डिलीवरी बॉय जयकिशन पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमगांव की बाइक बालक से टकरा गई। इस घटना में पांच वर्षीय साजन पुत्र भारत निवासी विदिशा मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाइक सवार एवं परिजनों की मदद से मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने घायल मासूम पांच वर्षीय बच्चे का प्राथमिक उपचार किया और हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया है।