प्रेमी युगल की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में माताटीला बांध स्थित सीताकुंड के एक प्रेमी युगल के शव बरामद हुए। युवक बालकिशन (20) पुत्र काशीराम और रिमझिम (19) पुत्री रफीक खान निवासी वार्ड सात चौबयाना तालबेहट बताए गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों के परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक लड़की के गले में हाथ डाले था, जबकि लड़की के मुंह से झांग निकल राह था। संभावना जताई जा रही है कि दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।