Spread the love


चित्रकूट। शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दिव्यांग आंकलन शिविर लगाया गया। शिविर में जिले के सभी विकास ख्ंाडों से 1210 दिव्यांगों का पंजीयन हुआ। 578 दिव्यांगों का जीवन सहायक उपकरणों के लिए पंजीयन कर परीक्षण किया गया।

शनिवार को अमर उजाला फाउंडेशन, एलिम्को, केडीएमए व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से शहर के मिशन रोड स्थित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद आर के सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव व डीएम अभिषेक आनंद ने मां सरस्वती की पूजा कर किया। सभी ने अमर उजाला के प्रयासों की सराहना की। मेला के दौरान 1210 दिव्यांगों ने अपना पंजीकरण कराया। इनको प्रमाण पत्र जारी किए गए। एलिम्को की टीम ने सभी दिव्यांगों को सहायक उपकरण के लिए चिन्हित किया। मौके पर आय प्रमाण पत्र भी बनाए गए।

जिन लोगों को यूडीआईडी व अन्य कमियों की वजह से परीक्षण नहीं हो सका। उन्हें प्रपत्र पूूरे कराने को कहा गया। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ कार्यालय में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का शिविर लगेगा। जिन्हें तीन वर्ष के भीतर उपकरण मिले चुके है। उनको तय समय सीमा पूरी होने के बाद उपकरण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में, मऊ नगर पंचायत के अध्यक्ष अमित द्विवेदी, राजकुमार त्रिपाठी, शिवाकांत पांडेय आदि मौजूद रहे।

इनसेट

कार्यक्रम में सहयोग करने वाले

चित्रकूट। कार्यक्रम में दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग अधिकारी प्रतिभा पाल, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या विनीता वर्मा सोनी, एलिम्को कानपुर के सीएसआर कंसलटेंट वीके यादव, पुर्नवास विशेषज्ञ अमित कुमार, अशोक प्रताप सिंह, अनूप कुमार सिंह, सुजीत कुमार, महेंद्र सिंह, समावेशित शिक्षा के जिला समन्वयक संदीप सिंह, स्पेशल एजुकेटर सुशील कुमार पांडेय, गुडिय़ा त्रिपाठी, रेनू मिश्रा, कल्पाना स्र्वणकार, राकेश कुमार गुप्ता, चंद्रकेश, नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर के उज्जवल दीक्षित व अंकित कुमार, डाक्टरों की टीम में डॉ. संतोष कुमार, डॉ. नरेंद्र देव पटेल, डा. रामनरेश राजपूत, डॉ. आर के सिंह, डॉ. रमेश भारती, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के समंवयक विष्णु दत्त बादल, भारत उदय संस्था के आशीष रघुवंशी, बुंदेलीसेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, ग्राम प्रधान बगरेही केदारनाथ यादव, कंप्यूटर आपरेटर अभिषेक द्विवेदी, ओमजी दुबे, स्पेशल एजुकेटर माध्यमिक रितेश कुमार, ऋषिराज सिंह, इंद्रेश कुमार, राजेश कुमार, प्रधान सुरेश मिश्रा, कांस्टेबिल जयनारायण पटेरिया, बोहरन सिंह, राघवेंद्र, होमगार्ड शकुंतला गुप्ता व पीआरडी गायत्री देवी आदि का सहयोग रहा। संवाद

इनसेट

दिव्यांजनों की बात

-पाह कंजारी निवासी बृजेश कुमार दोनों पैर से दिव्यांग है। उसने बताया कि उसको उम्मीद है कि इस शिविर पंजीकरण होने के बाद ट्राई साइकिल मिलेगी, जिसके लिए पंजीकरण कराया है। पड़री गांव के दिव्यांग अमित कुमार ने बताया कि वह दोनों पैर से पैर से दिव्यांग है। जानकारी हुई कि अमर उजाला के सहयोग से शिविर लगाया जा रहा है। इसके लिए पंजीकरण कराया है। गढ़चपा गांव की दिव्यांग छात्र सुजान यादव ने बताया कि वह व उसका भाई सुमिना यादव दोनों मूक बधिर हैं। मशीन लेने के लिए पंजीकरण कराया है। रसिन गांव के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनो पैरों से दिव्यांग कुछ दिनों से हो गया हूं। शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के साथ ही उपकरण के लिए पंजीकरण कराया है।

इतने हुए पंजीयन व बने कार्ड

रजिस्ट्रेशन- 1210

परीक्षण – 578

आय प्रमाण पत्र- 208

दिव्यांग प्रमाण पत्र- 45



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *