पीडब्ल्यूडी कर्मचारी घर से निकला था ड्यूटी, रास्ते से हुआ लापता….
झाँसी की मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आमखेरा निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी रविवार को अपनी पत्नी से ड्यूटी पर जाने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन जब बापस लौटकर घर नहीं आया तो परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हैं।
मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आमखेरा निवासी सुकुमारी पत्नी नरेश कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका पति नरेश कुशवाहा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी है। विगत 17 मार्च रविवार को वह रोज की भांति ड्यूटी जाने की बात कह कर घर से निकला था। फिर बापस लौटकर नहीं आया। उसने अपने पति नरेश की बहुत खोजबीन की, रिश्तेदारियों में जानकारी की, लेकिन नरेश का कोई पता नहीं चल सका। लापता हुए नरेश का कद 6 फीट, रंग सांवला, उसने सफेद शर्ट और गुलाबी पेंट पहना हुआ था। बताया कि नरेश हमेशा पैदल ड्यूटी के लिए जाता था। वह मानसिक विक्षिप्त था। इसलिए किसी भी वाहन पर नहीं बैठता था। फिलहाल पीड़िता और उसके परिजन नरेश की खोजबीन में जुटे हैं।