असंतुलित होकर आपे टैक्सी पलटने से एक की मृत्यु, आधा दर्जन लोग घा*यल….
झांसी के एरच थाना क्षेत्र अंतर्गत बामौर खड़ेनी मार्ग पर एक तीन पहिया टैक्सी असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वही टैक्सी में सवार आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हें उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बामौर निवासी राजू पुत्र लखई अपने पिता की अस्थि विसर्जन के लिए बामौर से उस्मान खान की तीन पहिया की टैक्सी लेकर खड़ेनी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह बामौर खडेनी के बीच पहुंचे तभी टैक्सी असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें सवार राजू पुत्र लखई उम्र 35 वर्ष की मौत हो गयी। करीब आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयी। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान बामौर संजय गुप्ता को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अपने निजी वाहन व एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र बामौर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा राजू को मृत घोषित कर दिया एवं मानसिंह पुत्र लखई, दशरथ पुत्र वरजोरे, गनेशी पुत्री लखई सभी निवासी बामौर ,लटोरे पुत्र शुक्के बरार निवासी निमगाना, माला पुत्री हरप्रसाद निवासी भदरवारा को गंभीर चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।