मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के बसावनपुर के तालाब नहाते समय पांच बच्चे डूबने लगे। यह देखकर राहगीरों ने आनन-फानन तालाब में उतरकर तीन बच्चों को बचा लिया, लेकिन दो सगी बहनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
थाना क्षेत्र के चर गांव अंतर्गत बसावनपुर स्थित पुरवा तालाब में शनिवार की दोपहर को गांव के अब्बास की पुत्री गुन्नूर (10), आफरीन (8) मुमताज (6), नूर मोहम्मद का पुत्र बिक्कू (10) व ताबरीन नहाने पहुंची थीं। नहाते समय अचानक गहरे पानी की ओर जाने से सभी बच्चे डूबने लगे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे एक आइसक्रीम बेचने वाले व एक अन्य ने तत्काल तालाब में उतरकर बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। मुमताज, बिक्कू व एक अन्य को सकुशल बचा लिया, लेकिन गुन्नूर व आफरीन गहरे पानी में डूबने से उन्हें नहीं ढूंढ सके।