सड़क पर बैठा दिखा बाघ
– फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट जिले के मानिकपुर में रानीपुर टाइगर रिजर्व के धारकुंडी आश्रम मार्ग में शनिवार की शाम बाघ सड़क पर बैठ गया। उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया जमकर वायरल हो गया। सीमा के धारकुंडी मार्ग में शनिवार की शाम सात बजे आश्रम के गेट के पास दो बाघों की चहलकदमी से आवागमन बाधित है। आश्रम के संजय बाबा वाहन से घूमने निकले। बाघ को देखकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। साथ ही दोनों तरफ से आवागमन बाधित रहा।