Spread the love


Chitrakoot: Two brothers died by drowning in the river

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चित्रकूट जिले की सीमा से सटे कोठी थाना क्षेत्र के भैसवार गांव में नदी में स्नान करने गए दो सगे भाई नदी में डूब गए। गोताखोरों की मदद से एक घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों का ननिहाल कामतन चित्रकूट में है।

चित्रकूट-सतना मार्ग के बीच कोठी थानांतर्गत भैसवार गांव के प्रमोद गौतम के पुत्र आशुतोष गौतम (9) व ज्योति स्वरूप गौतम (11) शनिवार की सुबह अन्य बच्चों के साथ गांव के बाहर महुआ बीनने गये थे। प्रत्यक्षदर्शी भैसवार निवासी संचिता देवी ने बताया कि महुआ बीनने के बाद कई बच्चे नदी में स्नान कर रहे थे। आशुतोष गौतम गहरे पानी में चला गया। बच्चों ने चिल्ला कर उसे बचाने की गुहार लगाई। इस पर बड़ा भाई ज्योति स्वरूप उसे बचाने का प्रयास करने लगा। तेज बहाव के चलते उसका भी संंतुलन बिगड़ गया और वह भी बहने लगा। यह देखकर किनारे पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने पुलिस सूचना दी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *