रामभद्राचार्य ने बैलेट पेपर से डाला वोट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले की सीमा से सटी सतना संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए दिव्यांगों और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं से बैलेट पेपर से घर-घर जाकर मतदान कराया जा रहा है। सोमवार को धर्मनगरी के तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी वोट डाला। उन्होंने लोगों से कहा कि मतदान जरूर करेंगे।
चुनाव आयोग ने निर्देश हैं कि 85 वर्ष से ऊपर और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे बैलेट पेपर पर वोट डलवाए जाएं। इस पर पोलिंग पार्टियां घर-घर संपर्क कर ऐसे मतदाताओं को वोट डलवा रही हैं। सोमवार को सतना संसदीय सीट के चित्रकूट विधानसभा के बूथ संख्या-78 के मतदाता रामभद्राचार्य महाराज ने भी बैलेट पेपर से मतदान किया। साथ ही बेलहटा गांव के बूथ संख्या-270 की मतदाता मालती वर्मा (90) ने भी वोट डाला।