मौके पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले के राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में बने स्ट्रांग रूम के बाहर शराब की बोतल के साथ गाड़ी में जाने का वीडियो वायरल होने से प्रशासन सकते में आ गया। सूचना पर कई राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष पहुंच गए। जिन्हें पुलिस अधीक्षक एके सिंह समझाकर शांत कराया।
बांदा चित्रकूट संसदीय सीट में पांचवें चरण के तहत सोमवार को मतदान होने के बाद देर शाम तक जिले के 851 पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी गईं। जहां केंद्रीय बलों की सुरक्षा के बीच ईवीएम को रखवाया गया है। मतगणना चार जून को इसी परिसर में की जानी है। मंगलवार को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में राष्ट्रीय रामायण परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो में एक व्यक्ति चार पहिया वाहन से वहां शराब की बोतल जेब में डालकर घूमता नजर आ रहा था।