Spread the love


Seven died due to diseases due to scorching heat in Bundelkhand

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बुंदेलखंड के जिले में इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। मंगलवार को उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित सात लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। इनमें चार लोगों की मौत चित्रकूट और तीन लोगों की मृत्यु महोबा में हुई। चित्रकूट में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। तेज बुखार होने पर सकरौली गांव के राजनरेश (62) को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह रानीपुर भट्ट की पांच माह की अवंतिका को भी तेज बुखार के बाद अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं चकौंध गांव की तिजिया देवी (70) और सरधुवा थाना क्षेत्र के हरीशनपुर के फूलचन्द्र निषाद (55) को उल्टी, दस्त, बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। उधर महोबा में मंगलवार को जिला अस्पताल में बुखार से दो मासूमों व पेट दर्द से युवती की मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *