सेमरी टोल प्लाजा पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस….
झाँसी की तहसील मोठ क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर स्थित सेमरी टोल प्लाजा पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील जैन और पाथ इंडिया लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक सुल्तान अहमद खान द्वारा फीता काट एवं ध्वजारोहण व राष्ट्रगान किया गया।
उनके द्वारा महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। इसी बीच उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमें इस प्रकार के आयोजन करते रहना चाहिए। जिससे कि हमारे देश के प्रति वीर शहीदों को हम सब याद कर सकें व उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि तहेदिल से दे सकें और उनके पद चिन्हों पर चल सकें।
सेमरी टोल प्लाजा के वरिष्ठ टोल प्रबंधक आरिफ खान द्वारा समस्त स्टाफ को देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उनकी वीरता के व्याख्यान से अवगत कराया और सेमरी टोल स्टाफ द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस आयोजन के पश्चात प्रसाद एवं भोजन व्यवस्था कराई गई। वही सेमरी टोल प्लाजा स्टाफ में इस अवसर पर काफी खुशी व हर्षोल्लास दिखाई दिया।
इस मौके पर एचआर.
मैनेजर हरिओम गोस्वामी, एचआर मैनेजर अमित सिंह तोमर, साइड मैनेजर कुलदीप साहू, आनंद अवस्थी, डिप्टी टोल मैनेजर आशीष सिंह बाबूजी, प्लांट इंचार्ज एस.पी. तिवारी, सीनियर अकाउंटेंट चंद्रशेखर श्रीवास्तव, आई.टी.मैनेजर शिवम गुप्ता, नेटवर्क ओफिसर सोनू झां मुनेश तोमर, पैरामेडिकल ऑफिसर नीरज कुमार उपाध्याय, विनोद सिंह जादौन, सिक्योरिटी ऑफिसर जगन्नाथ सिंह रजावत, सीनियर इलेक्ट्रिशियन मुकेश त्रिपाठी, पेट्रोलिंग सुपरवाइजर अफसर अली, नागेंद्र रजावत, अकाउंटेंट अनुराग मिश्रा, महेंद्र सिंह गुर्जर, मुकेश सोलंकी, राजा खान, शिवपूजन सिंह चौहान एवं समस्त ऑल स्टाफ व महिला कर्मचारी शामिल रहे। अंत में प्लांट इंचार्ज एस.पी. तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।