ईद-मीलाद उन-नबी पर्व पर पठानवली दरगाह स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ प्रसाद किया गया वितरण….
मोंठ (झांसी) ग्राम बम्हरोली स्थित समथर मोड पर पठानवली मजार पर हिंदू मुस्लिम एकता के साथ में ईद-मीलाद- उन नबी पर तबुररक ( प्रसाद) वितरण किया गया। जिसमें मुजाविर अहमद अली , क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम बम्हरौली गफ्फार खां, पूर्व चेयरमैन शकीला , अशोक श्रीवास्तव, असलम अंसारी, हलीम खान , साहिद खान, कल्लू खां, समीर , आरिफ खान, ,इमाम खान, आरिज अहमद, अल्ताब,इस्लाम , सरदार, आर्यन , तौफीक आदि सभी ने सहयोग किया।