गरौठा विधायक करेंगे बेतवा नदी सेतु का शिलान्यास, क्षेत्रवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ….
झाँसी के मोंठ गरौठा विधानसभा के अंतर्गत मोंठ और गुस्सरांय सहित सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाले मोंठ-बघेरा मार्ग पर खिरिया घाट स्थित बेतवा नदी सेतु (पुल) का आज भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना की कुल लागत 93 करोड़ 56 लाख रुपये है और इसका निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड, झांसी द्वारा किया जाएगा। शिलान्यास गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत करेंगे।
इस पुल के निर्माण से गरौठा, मोंठ और गुस्सरांय के आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। बेतवा नदी के इस हिस्से में पुल न होने के कारण ग्रामीणों को लंबा सफर तय करना पड़ता था। बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी विकट हो जाती थी, जिससे व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। लेकिन अब पुल बनने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
गरौठा विधानसभा के विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह पुल हमारे क्षेत्र के लिए एक नया जीवन देगा। अब किसानों, व्यापारियों और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। यह सरकार की विकास योजनाओं का एक और ऐतिहासिक कदम है।”