Spread the love

मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्प्रिंग-कैम्प का आयोजन हर्षोल्लास से सम्पन्न….

मोंठ (झॉसी) मून इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल भुजोंद मोठ में स्प्रिंग-कैम्प का आयोजन हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। 17 मार्च को प्रतिभागी 90 छात्र/छात्राओं ने उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। इसके बाद विद्यालय वाहनों से एक दिवसीय भ्रमण पर शिक्षक / शिक्षिकाओं के साथ निकले।

सबसे पहले स्पेस मून सिटी झॉसी मे भ्रमण किया, जहाँ संस्थापक दीपनारायण सिंह (पूर्व विधायक) ने सभी बच्चों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढने की प्रेरणा दी, स्वल्पाहार के साथ सभी बच्चों को गिफ्ट प्रदान किये। इस अवसर पर डायरेक्टर दीपांकर यादव भी मौजूद रहे।

इसके बाद झॉसी दुर्ग, राजकीय संग्रहालय, रानी लक्ष्मी बाई पार्क आदि में भ्रमण किया। जहाँ अपनी सांस्कृतिक धरोहरों, विरासतों को जाना-समझा। दूसरे दिन विद्यालय में विभिन्न खेलकूद, गायन, नृत्य, कला, रंगोली आदि में शानदार प्रतिभाग किया।

स्प्रिंग कैम्प प्रधानाचार्य शादाब बेग के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। निदेशक अंकित यादव, डिम्पल करीम के साथ राम नरेश रमन, रितु पटैरिया, वीरेन्द्र कुमार, राखी चौरसिया, शिवानी जैन, निशान्त साहू, चेतना चतुर्वेदी, श्रुति राठौर, अंकित वर्मा, मुस्कान द्विवेदी, सोनम रिशिस्वर, मनीष गोंडवानी, कमलेश यादव, अनुराधा, आयुषी, आस्था, प्रसन्न प्रजापति, धर्मेन्द्र यादव, पंकज, इन्दल सिंह, रामकिंकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *