माधौगढ़। शादी समारोह से साइकिल से घर लौट रहा युवक संदिग्ध हालात में नाले में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की शाम युवक का शव नाला में पड़ा मिला।
कस्बा के मोहल्ला उत्तरीय मालवीय नगर निवासी रामआसरे रजवधिया (36) सोमवार की दोपहर रजपुरा निवासी मौसा राम सिंह के पुत्र मंगल की शादी समारोह में गया था। देर रात साइकिल से घर लौटने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मिहौनी के पास बने गंधा नाले में गिर गया।
पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी मौत से पत्नी कांती पुत्री स्वीटी,चांद, नैनसी, मोना, पुत्र रोनक सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।