संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Tue, 02 May 2023 11:58 PM IST
झांसी। मौसम में नमी के कारण बिजली की मांग घट गई है। इससे पारीछा पावर प्लांट की चारों इकाइयों को सोमवार से बंद कर दिया गया। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएसएलडीसी) के अधिकारियों का कहना है कि मांग बढ़ते ही उत्पादन की चारों इकाइयों को दोबारा चालू किया जाएगा। प्लांट में 250 मेगावाट की दो और 210 मेगावाट की दो इकाइयों को पूरी क्षमता के साथ चलाने पर 920 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। मौसम में बदलाव से बिजली की मांग में कमी आ गई थी। प्लांट से प्रतिदिन 500 से 530 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था। रविवार को आई तेज आंधी और बारिश के साथ मौसम में ठंड होने से ग्रिड के अनुसार कोई मांग नहीं आई। यूपीएसएलडीसी के मुख्य महाप्रबंधक एमके सचान ने बताया कि मांग होते ही इकाइयों को चालू करके बिजली का उत्पादन किया जाएगा। संवाद