घटना की जांच करते पान अनुसंधान केंद्र के अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ललितपुर जिले के पाली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात किसी ने पान के बरेंजे (खेती) में आग लगा दी। जानकारी होते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान करीब 25 परिवारों की फसल जल गई। अनुमान है कि इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। खेत मालिकों ने एक लड़के को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।