संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 03 May 2023 12:59 AM IST
बांदा। बिसंडा पुलिस ने थनैल गांव में एक अवैध असलहा फैक्टरी पकड़ी है। मौके से पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 25 असलहे व बनाने का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र व सीओ राकेश कुमार सिंह ने असलहा फैक्टरी का भंडा फोड़ किया। बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के थनैल गांव में पिता-पुत्र अपने पशुबाड़े में अवैध शस्त्रों का निर्माण करते थे। सोमवार की रात छापा मारकर मुन्नी लाल विश्वकर्मा व उसके पुत्र राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। पशुबाड़े से धौकनी, ड्रिल मशीन, छेनी, नोहाई, हथौड़ा, आरी स्प्रिंग, रेती, ब्लेड आदि बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष बिसंडा कृष्णदेव त्रिपाठी, चौकी प्रभारी बिलगांव अजीत प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।