मानिकपुर/मऊ(चित्रकूट )। बारिश व तेज आंधी आने से ग्रामीण क्षेत्रों के 50 से अधिक गांवों में बिजली की आपूर्ति नहीं चालू हो सकी। जिसमें सबसे अधिक मानिकपुर व बरगढ़ क्षेत्र के गांव शामिल हैं।
तेज आंधी चलने से मानिकपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर सडक़ किनारे लगे पड़े गिर जाने से बिजली की तारें व खंभे गिर गए थे। जिसमें बिजली की आपूर्ति क्षेत्र के मऊ गुरदरी, रानीपुर, चमरौंहा, सकरौंहा, रानीपुर, गिदुरहा, निही, शेखापुर, हेला, नगार, रामपुर, बराहमाफी, कल्याणपुर, कोटा कंदैला, ऊंचाडीह, मरकटा आदि गांव में चार दिनों से नहीं हो रही है। बिजली की आपूर्ति न होने से क्षेत्र मेें लगे नलकूप नहीं चल रहे हैं। इससे कुओं व अन्य जलस्रोतों से पानी लाने को मजबूर है। कई कुओं की सफाई कई साल से न होने के कारण पानी दूषित हो गया है। वहीं बरगढ़ क्षेत्र के गांव तुरगवां, बिडरा, गाहुर गांव की बिजली की आपूर्ति न शुरू होने से समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि आंधी आने से आधा सैकड़ा से अधिक गांवों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी। जिनको मंगलवार की शाम तक सही कर दिया गया।
बारिश होने से मौसम हुआ सुहाना
चित्रकूट। मंगलवार को भी दोपहर तीन बजे लगभग आधा घंटे तक शहर व आसपास बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। बारिश होने से समस्याओं का भी सामना करना पड़ा।
जिले में चार दिन से मौसम बदल हुआ है। मंगलवार की दोपहर अचानक बारिश होने लगी, जो आधे घंटे तक जारी रही। इससे मौसम सुहाना हो गया। कई दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली। वहीं शहर की कुछ गलियों में बारिश का पानी भरने से समस्याओं का सामना करना पड़ा।