Spread the love


झांसी। झांसी की धरती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के माफियाओं की धड़कनें बढ़ा गए। सीएम ने साफ संदेश दिया कि गलत करने वालों को अंजाम भुगतना ही होगा। मुख्यमंत्री ने सरकार की नीति स्पष्ट करते हुए बदले हुए उत्तर प्रदेश की तस्वीर भी पेश करने की कोशिश की। बोले कि अपराध करने वाला कोई भी व्यक्ति यूपी में सीना तानकर नहीं चल पाएगा।

क्राफ्ट मेला मैदान में हुई जनसभा में पिछली सरकारों की कानून व्यवस्था को चौपट बताते हुए मुख्यमंत्री लोगों को अहसास कराते रहे कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से सुशासन आया है। आज प्रदेश में बहन-बेटियां, व्यापारी सुरक्षित हैं। सरकार गरीब कल्याण और सुरक्षा के लिए काम कर रही है। किसी भी गुंडे, माफिया की हिम्मत नहीं है कि कोई दुस्साहस कर जाए। सीएम ने बुंदेलखंड के खनन माफियाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि पिछले सरकारों में इन्हें संरक्षण मिलता था, मगर जब से भाजपा की सरकार आई, तब से ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई। मुख्यमंत्री ने ये संकेत भी दिए कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहने वाली हैं।

जनता के सामने रखा बुंदेलखंड का विकास मॉडल

झांसी। योगी ने पिछली सरकारों पर बुंदेलखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार के विकास मॉडल को भी जनता के सामने रखा। बोले कि डबल इंजन की सरकार जिस मजबूती से काम कर रही है, ये किसी से छिपा नहीं है। हमने जो कहा, वो करके दिखाया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जरिए इस क्षेत्र को राजधानी दिल्ली से जोड़कर यहां के पिछड़ेपन के दाग को हटाने से लेकर पेयजल जैसी बड़ी समस्याओं को भी दूर करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे काम जनता को बताकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।

लाइट एंड साउंड शो देखने से पता चलती आजादी की कीमत

झांसी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार भी झांसी वासियों ने भाजपा का मेयर बनाया था। इसके बाद झांसी स्मार्ट सिटी बना। यहां विकास परियोजनाओं को तेजी से पहुंचाने का काम हो रहा है। रानी के किले में लाइट एंड साउंड शो देखने से आजादी की कीमत जानने का मौका मिलता है। मालूम हो कि स्मार्ट सिटी के तहत इसे डिजिटल बनाया गया।

इन उपलब्धियों को भी सीएम ने गिनाया

………………………………………….

– यूपी में 54 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया गया।

– 2.61 करोड़ गरीबों को एक-एक शौचालय दिया गया है।

– 1.75 करोड़ लोगों को रसोई गैस का फ्री कनेक्शन दिया है।

– अब होली और दीपावली पर्व पर एक-एक सिलेंडर फ्री में भरवाएंगे।

– 15 करोड़ लोगों को कोविड काल से आज तक फ्री राशन दे रहे हैं।

– 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया।

– पांच सालों में गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई। 1.55 करोड़ गरीबों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *