ललितपुर। सीबीआई ने स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। शाखा प्रबंधक पर कर्ज पास कराने के लिए बैंक मित्र के माध्यम एक लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। इसके साथ ही सीबीआई ने शाखा प्रबंधक के घर पर छापे की कार्रवाई करते हुए 16 लाख की नकदी और और सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं।
गल्ला मंडी रोड स्थित शिवम गुप्ता ने बैंक में बीस लाख रुपये की सीसी लिमिट बनवाने के लिए आवेदन किया था। शिवम के मुताबिक सभी कागजात सही लगाने पर भी शाखा प्रबंधक भास्कर द्विवेदी ने उससे छह प्रतिशत कमीशन की मांग की। इसलिए उसने 28 अप्रैल को सीबीआई (लखनऊ) को मेल कर शिकायत कर दी। एक मई को सीबीआई की टीम ललितपुर आ गई। टीम ने शिवम को रेलवे स्टेशन स्थित गेस्ट हाउस में बुलाकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद टीम ने उसे एक रिकॉर्डिंग चिप देकर शाखा प्रबंधक भास्कर द्विवेदी के पास भेज दिया।
ऐसे बिछाया जाल
चिप लेकर शिवम बैंक पहुंचा। यहां भास्कर ने उससे डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की। शिवम ने रुपये कम करने की मिन्नत की तो भास्कर ने उससे बैंक मित्र सूरज को एक लाख रुपये देने को कहा। शिवम बैंक के बाहर गया और वहां पहले से मौजूद बैंक मित्र सूरज को एक लाख रुपये दे दिए। इसके कुछ देर बाद ही सीबीआई की टीम ने रुपयों के साथ दोनों को पकड़ लिया और बैंक में ले जाकर पूछताछ की। बैंक मित्र सूरज ने शाखा प्रबंधक के कहने पर रुपये लेने की बात कुबूल कर ली। टीम ने शाखा प्रबंधक से पूछताछ की और दस्तावेज खंगाले। कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। मंगलवार सुबह शाखा प्रबंधक को सीबीआई टीम अपने साथ लखनऊ ले गई।
घर पर देररात तक चली छापे की कार्रवाई
बैंक से सीबीआई टीम शाखा प्रबंधक के डैम रोड उसके किराये के मकान में पहुंची। यहां सीबीआई ने 16 लाख रुपये नकदी और लगभग इतनी ही कीमत के सोने के जेवरात और सोने के दो बिस्किट भी बरामद किए।