संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Tue, 02 May 2023 11:51 PM IST
ललितपुर। थाना जखौरा के गांव बांसी निवासी अनुरूद्घ बुंदेला ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बुआ मध्य प्रदेश के बीना निवासी विनीता परमार पत्नी नारायण सिंह मंगलवार को जेल चौराहा से स्टेशन जा रही थी। तभी रास्ते में ऑटो में बैठी तीन-चार अज्ञात महिलाओं ने उसके गले से सोने के दो तोले का हार निकाल लिया। युवक ने मामले में कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। अनुरूद्घ बुंदेला ने बताया कि दो मई को दोपहर करीब एक बजे उसकी बुआ मध्य प्रदेश के बीना निवासी विनीता परमार पत्नी नारायण सिंह जेल चौराहा से स्टेशन की ओर ऑटो से जा रही थी। तभी क्षेत्रपाल मंदिर के पास से तीन-चार अज्ञात महिलाएं ऑटो में बैठीं और मौका देख उसकी बुआ के गले से करीब दो तोले का सोने का हार चोरी कर लिया। इसकी जानकारी उसकी बुआ को स्टेशन पहुंचने पर पता चली, जिस पर बुआ ने उसे जानकारी दी। युवक ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।