Spread the love


कदौरा। घर में अकेले रह रहे युवक ने अज्ञात कारणों के चलते छप्पर में लगी बल्ली में सोमवार की रात साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। काफी समय तक युवक जब घर से नहीं निकला तो मोहल्ले के लोगों ने घर में जाकर देखा तो उसका शव फंदे से लटका दिखाई दिया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई।

थाना क्षेत्र के हांसा गांव निवासी रणवीर उर्फ कल्लू (32) ने सोमवार की रात फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह दमन में रहकर मजदूरी करता था, 15 दिन पहले ही वह घर पर आया था। तभी से वह घर पर अकेला रह रहा था। उसकी चार वर्ष पहले हमीरपुर जिले के थाना विमार क्षेत्र के छेड़ी गांव में शादी हुई थी।

पिछले एक वर्ष से पत्नी घर नहीं आ रही थी। युवक के पिता अमरचंद उरई में रहकर रिक्शा चलाते हैं मां कमला देवी व छोटा भाई मनीष भी उन्हीं के साथ रहता है। युवक की मौत की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी योगेश पाठक का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत की वजह पता नहीं चल पाई है।

बीती 25 फरवरी को हाईस्कूल में कम अंक आने पर 15 वर्षीय किशोर इंदीप ने फंदा बनाकर अपनी जान दे दी थी। इसके बाद रणवीर ने भी आत्महत्या कर ली। क्षेत्र में सप्ताह भीतर दूसरी घटना से लोग सकते में हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *