घटना के बाद रोते हुए परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक की टीम ने भी जाकर जांच पड़ताल की है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात्रि हरदी खुर्द कड़ैहा पुरवा निवासी राम कैलाश (36) पुत्र लुल्ला प्रसाद कोल की धारदार हथियार से पारिवारिक लोगों ने हत्या कर दी। बताया गया है कि राम कलेश के घर के सामने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन गई हुई थी।
पाइप के ऊपर पत्थर की खाई बनी हुई थी। दो सप्ताह पहले पीडब्ल्यूडी ने सड़क निर्माण कराते समय पत्थर की खाई को हटा दिया था और राम कलेश ने वहां से कनेक्शन ले लिया था। इसके चलते सामने पारिवारिक समरजीत पुत्र रामजतन, उसका बेटा धर्मराज और पत्नी सरोज देवी ने इसका विरोध किया था।