Spread the love


Youth dies due to electrocution in Jalaun, accident happened while saving cow, another injured

मृतक युवक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जालौन जिले के माधौगढ़ में घायल गाय को बचाने पहुंचे प्राइवेट कंपनी के अभिकर्ता को जोरदार करंट लग गया। शोरगुल सुन उसे बचाने गए एक और युवक को करंट लग गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया।

यहां डॉक्टर ने अमरीश दीक्षित को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मोंटी, पुत्री नैना (6) का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार, सुरावली निवासी राजू दीक्षित के पुत्र अमरीश दीक्षित (36)  प्राइवेट कंपनी के लगभग दस साल से अभिकर्ता थे।

वह पत्नी सहित मालवीय नगर में रह रहे थे। सोमवार को तेज आंधी-पानी के चलते बिजली का तार टूट गया था। इसके चलते आवारा गाय चपेट में आ गई। मंगलवार सुबह अमरीश दीक्षित घर के पास घायल गाय को बचाने के लिए बिजली के तार को अलग कर रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *