राठ कोतवाली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव में एक युवती को मनचले ने गोली मार दी। मां और दादी के साथ युवती घर पर सो रही थी। आनन फानन में परिजन युवती को इलाज के लिए ग्वालियर ले जा रहे थे, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बसेला गांव निवासी रामकुमार की पुत्री पूजा (22) अपनी मां चैना और दादी श्याम भाई के साथ मंगलवार की रात सो रही थी। तभी गांव का एक युवक अपने साथियों के साथ आया और पूजा को उठाकर सीढ़ियां से घसीटते हुए नीचे लाया।
यहां पर परिजनों के विरोध जताने पर मनचले युवक ने पूजा को पीठ में अवैध तमंचे से गोली मार दी। गोली पीठ से पार होती हुई पेट के रास्ते निकल गई। खून से लथपथ पूजा को सीएचसी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया।