बांदा। रात करीब आठ बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश से शहर के नाले उफना गए। बारिश के साथ चली तेज हवा के चलते बिजली गुल हो गई। तेज बारिश के बीच आवागमन ठप रहा। बारिश के कारण तापमान लुढ़क गया है। इससे गर्मी से राहत मिली।
मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए थे। शाम पांच बजे के करीब जिले के कुछ क्षेत्र में बारिश और आंधी आई। इससे कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। इससे कई गांवों की बिजली गुल हो गई। वहीं रात करीब आठ बजे शहर में दिनभर छाए रहे बादल बरसने लगे। करीब पौने नौ बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के दौरान आंधी चलने से खबर लिखे जाने तक करीब एक घंटे कई मोहल्लों की बिजली गुल रही। वहीं बारिश से बचने के लिए लोग ओवर ब्रिज व रोडवेज और बस अड्डों में खड़े रहे। इस दौरा मोहल्लों के नाले उफना गए। मौसम विभाग के कर्मियों के अनुसार रात में भी बारिश के आसार हैं। मूसलाधार बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से गर्मी से राहत मिली है।