संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 02 May 2023 01:34 AM IST
चित्रकूट । पुलिस लाइन स्थित कान्हा सभागार में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला व अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ बैठक की। जिसमें प्रयागराज व प्रतापगढ़ में चुनाव ड्यूटी के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसपी ने बताया कि कोई भी पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करेगा। प्रयागराज व प्रतापगढ़ में सभी लोग निर्धारित स्थान पर ठहरेंगे कोई भी अपने घर नहीं जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने टोली प्रभारी के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए कहा। सभी लोग निर्धारित बसों में अनुशासन से जाएंगे कोई भी पुलिस कर्मी प्राइवेट वाहन से नहीं जाएगा। चुनाव ड्यूटी में 278 अधिकारियों व कर्मचारियों को रवाना किया गया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, पीआरओ प्रदीप कुमार व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।