Spread the love


झांसी। निकाय चुनाव में मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व चेयरमैन समेत 13 बागियों को पार्टी से बाहर कर दिया है। ये सभी बीजेपी के नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने ये कार्रवाई की है।

सत्ताधारी पार्टी होने की वजह से सबसे ज्यादा टिकट मांगने वालों की होड़ भाजपा में ही थी। जब टिकट नहीं मिला तो कई पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में ताल ठोक दी। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा कई दिनों से बागियों को मनाने का सिलसिला चल रहा था। मगर शनिवार को झांसी दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने साफ कह दिया कि बागी भाजपा का अब हिस्सा नहीं हैं। इन्हें पार्टी से बाहर किया जाएगा। रविवार को महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने दो पूर्व उपसभापति समेत 22 बागियों को पार्टी से बाहर कर दिया था। ठीक अगले ही दिन सोमवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा ने 13 बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने जिसे टिकट दिया है, सभी कार्यकर्ता उसे ही चुनाव लड़ा रहे हैं। 13 कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ही नामांकन कर दिया। बातचीत करने पर भी नहीं माने तो अब इन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

इन पर हुई कार्रवाई

जिलाध्यक्ष ने बताया कि गुरसराय नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी नितुल व्यास व विमला कुशवाहा को पार्टी से बाहर किया गया है। इसके अलावा गरौठा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष दयाशरण व सेक्टर प्रभारी हरीश व्यास, एरच नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन शंकरलाल वर्मा व जयचंद्र राजपूत, रानीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी कमलेशी, समथर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी सूरज साहू, टोड़ीफतेहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राजकुमार गोस्वामी, पुष्पेंद्र पांडेय, मयंक गुप्ता और मोंठ नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहीं मीरा देवी गुसाईं व मोहनी बादल को पार्टी से निष्कासित किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *