मड़ावरा। थाना गिरार क्षेत्र के गांव लखंजर निवासी कल्लू (50) पुत्र हल्के अहिरवार शुक्रवार रात को अपने नाती सूरज के साथ मड़ावरा से सीमेंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर गांव जा रहा था। तभी चढ़ाई पर अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे कल्लू, नाती सूरज एवं गांव का ही रामजीवन गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सूरज व रामजीवन को मड़ावरा अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम लखंजर निवासी कल्लू अहिरवार शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर अपने गांव जा रहा था। उसके साथ ट्रैक्टर में उसका नाती सूरज (14) पुत्र गोरेलाल, गांव का ही रामजीवन (18) पुत्र रतीराम, दिव्यांक (14) एवं गिरजा (40) पत्नी रतीराम एवं गणेश (20) भी ट्रॉली में बैठे थे। उनका ट्रैक्टर शुक्रवार रात करीब आठ बजे घटवा घाटी पर पहुंचा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते ट्रैक्टर में बैठे लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए मड़ावरा अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के भतीजे गोरेलाल ने बताया कि मृतक की कोई संतान नहीं थी और कल्लू ने उसके बेटे सूरज को गोद ले लिया था। वहीं मृतक चार भाई व दो बहन में सबसे छोटा था और वह खेती बाड़ी करता था। उसके पास लगभग छह एकड़ खेती की जमीन थी।
दो दिन बाद हो सका पोस्टमार्टम
भतीजे गोरेलाल ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी, लेकिन सड़क खराब होने के चलते साधन नहीं मिल पा रहा था। शनिवार को दोपहर में वाहन मिलने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया, इस वजह से पोस्टमार्टम में देरी हो गई।