सी
चित्रकूट। गांव वापस जा रहे बाइक सवारों को हाइवे में पिकअप ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके अलावा अन्य सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए।
घटना सोमवार की शाम मऊ थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सुरौंधा गांव के पास हुई। मंडौर निवासी विकास (19) , संजय (18) व राहुल (22) सोमवार की शाम को रामनगर कस्बे से वापस बाइक से मंडौर गांव जा रहे थे। जैसे ही वह सुरौंधा गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी।
जिसके चलते तीनों गिरकर घायल हो गए। यह देखकर ड्राइवर पिकअप लेकर मौके से भाग गया। राहगीरों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में भर्ती कराया गया। जहां विकास की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार विकास ने हेलमेट नहीं पहना था। भरतकूप थाना क्षेत्र के बैहार निवासी छंगू का दस वर्षीय पुत्र दयाशंकर घर के बाहर खेल सड़क पर खेल रहा था। पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इसके अलावा शिवरामपुर कस्बा निवासी राजवीर (50) पुत्र देवी गुलाम व पहरा भरतकूप निवासी केशव (22) बाइक से निमंत्रण करने रसिन गांव बाइक से गए थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे भांगा शिवरामपुर निवासी शनी (20) पुत्र राजेश की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके चलते तीनों घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था।