संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 31 May 2023 12:15 AM IST
बरगढ़। थाना पुलिस ने एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को मड़हा रोड पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। लूट गए 7500 रुपये बरामद हुए हैं।
बरगढ़ थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि बरगढ़ कस्बा के अशोक चौराहे के पास दूबी गांव निवासी रामप्रसाद के साथ लूट की घटना 6 जनवरी 2023 को हुई थी। इसमें बदमाश 20 हजार रुपये लूट ले गए थे। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
जिसमें आरोपी आंबेडकर नगर डभौरा जिला रीवां मध्य प्रदेश निवासी देवानंद कोल व ग्राम पहरा थाना पनवार जिला रीवां मध्य प्रदेश निवासी शिवनाथ कोल को बरगढ़ थाना क्षेत्र के मड़हा रोड पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवको के पास से नगद 7500 रुपये व बैंक की पास बुक बरामद हुई है। पकड़े गए युवकों ने बताया कि 20 हजार रुपये लूटे थे। जिसमें से 12,500 रुपये खर्च हो गए।