झांसी। नौतपा में मंगलवार शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। 50 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलने से कई जगहों पर पेड़ गिर गए। वहीं बारिश के बाद मौसम में ठंडक हो गई।
इस बार नौतपा में अब तक प्रचंड गर्मी देखने को नहीं मिली है। पिछले तीन दिनों से बादलों की आवाजाही हो रही है। मंगलवार को दोपहर एक बजे के बाद आसमान में बादल छा गए। दोपहर ढाई बजे जेल चौराहा, इलाहाबाद बैंक चौराहा, इलाइट चौराहा, बीकेडी, सीपरी बाजार समेत महानगर के विभिन्न इलाकों में रिमझिम बारिश हुई। करीब 10 मिनट बाद बारिश थम गई।
हालांकि आसमान में काले बादल छाए रहे। इसके बाद शाम 7:30 बजे से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई। 15 से 20 मिनट बारिश होने के बाद थम गई। इससे मौसम ठंडा हो गया। तेज हवाओं के चलते बीकेडी, सनशाइन स्कूल के पास रिसाला चुंगी, आवास विकास समेत विभिन्न इलाकों में पेड़ गिर गए। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि अभी एक-दो दिन ऐसा ही वातावरण देखने को मिल सकता है।