Spread the love


भरतकूप(चित्रकूट)। भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव के पास नशे में धुत बोलेरो चालक ने पुलिया पर टक्कर मार दी। इससे पुलिया पर बैठे चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। उधर, बोलेरो छोड़कर चालक भाग निकला। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन से शराब की एक पेटी मिलने की चर्चा है और चालक भी नशे में धुत था।

गोंडा भरतकूप निवासी राजेश वर्मा (35) , मनीषा देवी (14) , सुरेश (22) व बाबू (70) सोमवार की शाम को भैंस चराने के लिए आए थे। वह सब बदबदा पुलिया पर बैठकर बातें कर रहे थे। इसी बीच बांदा की तरफ से तेज रफ्तार से आई बोलेरो पुलिया से टकरा गई। जब तक पुलिया में बैठे लोग संभलते तब तक वह सब इसकी चपेट में आ गए। यह देखकर चालक बोलेरो छोड़कर मौके से भाग गया। वहां से गुजरे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया। राजेश की हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में कुछ देर तक इलाज चलने के बाद चिकित्सकों ने उसे सतना रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक के साले राजाराम ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके दो पुत्र व दो पुत्रियां है। पत्नी गोमती देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है।

भरतकूप थाना प्रभारी सूबेदार बिंद ने बताया कि बोलेरो को थाने में खड़ा कराया है। चालक की तलाश जारी है। वाहन से शराब की पेटी फिलहाल नहीं मिली है। ग्रामीणों में इसकी चर्चा जरूर थी। यह बताया गया है कि चालक की पहचान हो गई है। चालक की इसी गांव में रिश्तेदारी है जो गांव जाते समय अचानक वाहन अनियंत्रित होने से पुलिया से टकरा गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *