कुछ मत पूछिए, बहुत बुरी बीत रही हम पर
घटनाक्रम को बताने के बाद पिता भी रुआंसे हो जाते हैं। दरिंदे की हरकतों के बच्ची पर हुए असर का पिता के चेहरे पर साफ नजर आता है। वह कहते हैं, मत पूछिए, जो हुआ, वह बीता कल है। अब उसे याद नहीं करना चाहता हूं। बहुत बुरी बीती और बीत रही है। बेटी भी किसी तरह से भूल गई है और अब वह पढ़ाई भी करने लगी है। जो झेला उसे याद कर आज भी डर लग जाता है। गलती तो मेरी भी है, जो बेटी का ध्यान नहीं दे पाया। सभी मां-बांप को कहना चाहता हूं-बहुत ध्यान रखें बच्चों का। इर्द-गिर्द मंडरा रहे दरिंदे ही नहीं, सोशल मीडिया पर सक्रिय भेड़िए भी बच्चों की जिंदगी नरक बना दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: रात भर चली पंचायत: जयमाल के दौरान महिला का आरोप, दूल्हा है दुष्कर्मी, दुल्हन ने किया शादी से इनकार