Spread the love


अभी तो उसकी खेलने खाने की ही उम्र थी। महज 11 साल की ही थी। अभी तो उसकी खेलने खाने की यह उम्र थी। गलती सिर्फ एक हो गई कि पढ़ाई के साथ ही उसने इंटरनेट का इस्तेमाल शुरू कर दिया। इंटाग्राम पर दोस्तों से बातचीत करती थी। लेकिन, फिर उसकी जिंदगी में एक ऐसा शातिर दरिंद दोस्त बनकर आ गया, जिसने उसकी जिंदगी ही तबाह कर डाली। शातिर शेख के चंगुल में फंसी बच्ची ने 11 साल की उम्र में ही उससे शादी करने की ठान ली और फिर आरोपी के पास हैदराबाद पहुंच गई। शेख उसे एक दरगाह पर ले गया और कथित तौर पर शादी भी रचा ली।

 

इतने पर ही उसकी दरिंदगी नहीं रुकी, एक कमरे में उसके साथ रहने लगा। इधर, पिता केस दर्ज कराकर थाने का चक्कर काट रहे थे। 24 दिसंबर 2021 को केस दर्ज होने के सात महीने बाद बच्ची को मुक्त कराया जा सका, तब तक वह सात महीने की गर्भवती हो गई थी। तीन महीने तक तो वह कमरे में खुद को कैद करे रही, बड़ी मुश्किल से लंबे मानसिक रोग का इलाज के बाद संभली है। इस साल उसका आठवीं में दाखिला कराया गया पर जिंदगी फिर भी पटरी पर नहीं आ पा रही ।

इसे भी पढ़ें: मासूम के ऊपर से गुजर गई कार, उठकर दौड़ी; पर कुछ दूर जाते ही गिर गई और फिर…

 

बच्ची की उम्र अब 13 साल हो गई है। लेकिन, आज भी वह उस दर्द को याद कर सिहर जाती है। खुद तो सामने नहीं आती है, लेकिन परिजन बताते हैं, उससे इस विषय पर कोई बात नहीं करता है। हम लोग भी पूछते हैं तो यही बोलती है, प्लीज कुछ नहीं कहना और रोने लगती है। इस वजह से अब उसे कुछ भी याद नहीं दिलाना चाहते हैं। आसापास के लोगों को भी कुछ नहीं मालूम है। पिता कहते हैं, बच्ची पढ़ने में काफी होनहार थी। फालतू किसी से बात भी नहीं करती थी। वह कैसे शातिर शेख के चंगुल में फंसी आज तक समझ में नहीं आता है।

इसे भी पढ़ें:भगवान विष्णु के इस मंदिर में मुस्कुराती है प्रतिमा, एक झलक देखते ही चार धाम के हो जाते हैं दर्शन

 

वहीं, बच्ची ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शेख से दोस्ती इंटाग्राम पर हुई थी। तब उसे लगा कि वह सही कर रही है। बातचीत में बहकावे में उसने हैदराबाद बुलाया और शादी का दिखावा करके सात महीने साथ रखा। हालांकि, इस दौरान मारपीट करने जैसी बातों से उसने इन्कार किया है। विवेचक दुर्गेश शुक्ला बताते हैं कि केस की विवेचना जब उन्हें मिली तो आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ था। उसके पीछे लगा गया और फिर उसे लातूर से गिरफ्तार कर लाया गया है। सबूतों के साथ विवेचना पूरी कर चार्जशीट दाखिल की जाएगी, ताकि सजा हो सके।

इसे भी पढ़ें:  नदी से मछुआरों ने खींचा जाल तो जिंदा निकली महिला, बुजुर्ग को देखकर हर कोई हैरान, डॉक्टर ने कही ये बात

 

कुछ मत पूछिए, बहुत बुरी बीत रही हम पर

घटनाक्रम को बताने के बाद पिता भी रुआंसे हो जाते हैं। दरिंदे की हरकतों के बच्ची पर हुए असर का पिता के चेहरे पर साफ नजर आता है। वह कहते हैं, मत पूछिए, जो हुआ, वह बीता कल है। अब उसे याद नहीं करना चाहता हूं। बहुत बुरी बीती और बीत रही है। बेटी भी किसी तरह से भूल गई है और अब वह पढ़ाई भी करने लगी है। जो झेला उसे याद कर आज भी डर लग जाता है। गलती तो मेरी भी है, जो बेटी का ध्यान नहीं दे पाया। सभी मां-बांप को कहना चाहता हूं-बहुत ध्यान रखें बच्चों का। इर्द-गिर्द मंडरा रहे दरिंदे ही नहीं, सोशल मीडिया पर सक्रिय भेड़िए भी बच्चों की जिंदगी नरक बना दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: रात भर चली पंचायत: जयमाल के दौरान महिला का आरोप, दूल्हा है दुष्कर्मी, दुल्हन ने किया शादी से इनकार

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *