Spread the love


Nurses protest in KGMU.

– फोटो : amar ujala

विस्तार

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में एक वॉर्ड पर स्टॉफ नर्स ने अभद्रता तथा पीटने का आरोप लगाया है। घटना के बाद सभी नर्स आक्रोशित हो उठीं तथा लारी कॉर्डियोलॉजी परिसर में प्रदर्शन किया। नर्स का कहना है कि यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है, इसके बावजूद केजीएमयू प्रशासन घटना की अनदेखी कर रहा है। आक्रोशित नर्स इस मामले में लामबंद हो गई हैं तथा संविदा के आधारित पर कार्यरत इस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

केजीएमयू में कार्यरत स्टाफ नर्स प्रियंका चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि राजन नाम का वार्ड ब्वॉय आए दिन उससे बदतमीजी और अश्लील कमेंट करता था। मंगलवार रात को उसने अभद्रता की और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि वार्ड ब्यॉय ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इस मामले में शांत बैठा हुआ है।

ये भी पढ़ें – आईपीएस विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया आदेश

ये भी पढ़ें – जांघों के बीच दबाकर ले जा रहे थे पौने चार-चार किलो सोना, कस्टम ने ऐसे दबोचे, अंडरवियर…

घटना के विरोध में बुधवार रात को नर्स ने काम बंद करके प्रदर्शन किया। इसकी वजह से कुछ हद तक मरीज भी परेशान हुए। प्रशासन ने उनको समझा-बुझाकर शांत करा दिया। बुधवार को यह मामला और गर्मा गया। नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय समेत अन्य नर्स लारी पहुंच कर वार्ड ब्वॉय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पीड़िता ने इस मामले में चौक कोतवाली में भी तहरीर दी है। वहीं केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने इस मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उनके अनुसार इस मामले में दोनों पक्ष को सुना जा रहा है इसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *