Spread the love


Sonebhadra Four feet long crocodile found near State Minister's residence, people in fear, caught after hours

Sonebhadra: राज्य मंत्री के आवास के पास मिला चार फीट लंबा मगरमच्छ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव सिंह गोंड के पैतृक आवास के समीप मंगलवार की रात मगरमच्छ मिलने से लोग सहम गए। करीब चार फीट लंबा मगरमच्छ आबादी की ओर बढ़ रहा था। संयोग से लोगों की उस पर नजर पड़ गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच  मगरमच्छ को पकड़ लिया। उसे सोन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- Bhadohi News: दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया युवक डूबा, मौत, एक घंटे बाद निकाला गया शव

चोपन थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव में राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड का पैतृक आवास है। मंगलवार की देर रात इसी बस्ती में मंत्री के आवास से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर लोगों ने अजीब सी सरसराहट महसूस की। आवाज वाली दिशा में टॉर्च जलाकर देखा तो एक मगरमच्छ बस्ती में आबादी की ओर बढ़ रहा था। शोर मचाते हुए लोग उस ओर दौड़े। सूचना राज्य मंत्री के घर पर दी। कुछ ही देरमें स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब तीन घण्टे की मशक्कत के बाद वन विभाग को मगरमच्छ पकड़ने में सफलता मिली। टीम उसे साथ ले गई और सुरक्षित सोन नदी में छोड़ दिया। तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। वन रक्षक इरफान ने बताया कि मगरमच्छ अभी चार फीट का छोटा बच्चा है। मगरमच्छ प्रायःनम जमीन व दलदल पोखरों मे अपना डेरा डालते हैं। बस्ती के लोगों को जब भी दिखे फौरन वन विभाग को सूचना दें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *