Spread the love


UP gets 44 Range Forest Officer, Convocation held at Himachal Pradesh Forest Academy

हिमाचल वन अकादमी से पासआउट सातवां बैच।
– फोटो : संवाद

विस्तार

हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुंदरनगर में वन परिक्षेत्र अधिकारियों का 18 माह के प्रशिक्षण कोर्स (सातवां बैच) का बुधवार को दीक्षांत समारोह हुआ। वन विभाग के प्रधान मुख्य अरण्यपाल अमिताभ गौतम ने बतौर मुख्यातिथि भव्य परेड की सलामी ली और समारोह का शुभारंभ करवाया। इसके बाद प्रशिक्षित वन राजिकों की मुख्यातिथि और प्रशिक्षुओं के परिजनों द्वारा पिपिंग सेरेमनी की गई और सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और मेडल से नवाजा गया। अमिताभ गौतम ने नव प्रशिक्षित वन राजिकों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में लोगों की भलाई और वन संरक्षण के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है और यहां से जाने के बाद भी वन राजिक अपने ज्ञान को बढ़ाते हुए अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें।

इससे पहले मुख्य अरण्यपाल (अनुसंधान) एवं प्रशिक्षण और निदेशक हिमाचल प्रदेश वन अकादमी ने संस्थान की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि अकादमी के सातवें बैच के प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश के 44 वन राजिक उपस्थित हुए। इनमें नौ महिलाओं और 35 पुरुषों ने प्रशिक्षण को उत्तीर्ण किया। इसमें 17 प्रशिक्षुओं को प्रावीण्य प्रमाण पत्र दिए गए। मनीषा कुकरेती ने समस्त प्रशिक्षण में स्वर्ण पदक, वानिकी और पारिस्थितिकी में रजत पदक प्राप्त किया। रीता तिवारी ने वन सर्वेक्षण एवं अभियांत्रिकी में रजत पदक और अंकिता किशोर ने रेंज प्रशासन में रजत पदक प्राप्त किया। प्रशिक्षण के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में मनीषा कुकरेती सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान पर, रीता तिवारी ने दूसरा स्थान और आयुष त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आदित्य सोनकर और महिला वर्ग में मनीषा कुकरेती सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *