Spread the love


HOD of TD college of Jaunpur made dirty demands from student now professor accused of misdeeds

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

यूपी के जौनपुर का टीडी कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध इस कॉलेज में तैनात प्राचीन इतिहास के एचओडी ने छात्रा से हमबिस्तर होने की बात कही थी। बीते हफ्ते इसका वीडियो वायरल हुआ था। अब इसी कॉलेज से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार अश्लील बातचीत का नहीं बल्कि एक किशोर के साथ कुकर्म के प्रयास का है।

कॉलेज के ही एक प्रोफेसर पर किशोर के साथ कुकर्म के प्रयास के आरोप में लाइनबाजार पुलिस ने बुधवार की शाम को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोप है कि कोई किताब लेने के लिए एक किशोर कॉलेज के प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह के यहां गया था। वहां उसके साथ आरोपी प्रोफेसर ने कुकर्म का प्रयास किया। उसने विरोध किया तो प्रोफेसर ने जबरदस्ती की। 

किसी तरह प्रोफेसर की चंगुल से छूटकर रोते हुए किशोर घर पहुंचा। परिजनों को प्रोफेसर के करतूत की जानकारी दी तो खलबली मच गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। बुधवार को तहरीर के आधार पर लाइनबाजार थाने की पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें: जौनपुर के टीडी कॉलेज के प्रोफेसर ने की अश्लील डिमांड, छात्रा ने बना लिया वीडियो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *